महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में,ये नारा दिया था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब बीजेपी नेता दयाशंकर त्रिपाठी ने मायावती पर अभद्र टिप्पणी की थी।

जिसके विरोध में बसपा कार्यकर्ताओं ने जवाबी हमला करते हुए कथित रूप से दयाशंकर की पत्नी स्वाति को पेश करने के लिए नारे लगाए गए। अब एक बार फिर बीजेपी विधायक साधना सिंह ने मायावती पर आपत्तिजनक शब्द कहे है।

दरअसल साधना सिंह ने कहा कि मायावती को किन्नर से भी बदतर बताया है। विधायक जोकि खुद महिला हैं उन्होंने कहा मायावती न तो नर लगती है और न ही नारी, बल्कि वो किन्नर लगती है।

विधायक साधना ने मायावती को किन्नर इसीलिए बताया क्योंकि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए सपा से हाथ मिला लिया है। साफ है कि यूपी में सपा-बसपा का मजबूत गठबंधन देखकर बीजेपी को पूरी रणनीति बदलनी पड़ी है।

BJP विधायक ने मायावती को बताया किन्नर से बदतर, अलका बोलीं- मायावती वो नारी हैं जो 56 इंच वाले मर्द पर भारी हैं

हालाकिं इस बयान पर साधना सिंह ने खेद प्रकट किया मगर उनके तेवर नहीं बदले है। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा है कि मेरे द्वारा दिए गए भाषण के दौरान मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 को गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने जो मायावती की मदद की थी, उसे याद दिलाया जाए।

अगर इन शब्दों से किसी को कष्ट हुआ है तो मैं खेद प्रकट करती हूं। आखिर की लाइन याद रखनी चाहिए क्योंकि अकसर नेता जब ऐसी टिप्पणी करते है तो यही कहते है। अपशब्द बोलकर खेद प्रकट करना भी अपने आप में एक ट्रेंड है मोदी सरकार के चार के कार्यकाल में ये आम रहा है।

मगर बीजेपी नेताओं ने इस बयान को जैसे नज़रअंदाज़ किया वो काबिलेतारीफ है। यही बीजेपी दयाशंकर त्रिपाठी की पत्नी के लिए सम्मान की बात करती है मगर जब उन्हीं की पार्टी की नेता के साथ साथ महिलाओं पर ऐसा बयान देने के बाद हर तरफ सन्नाटा है।

BJP विधायक के शर्मनाक बोल- मायावती न तो नर लगती है और न ही नारी, वो किन्नर से भी बदतर

बीजेपी की इस ख़ामोशी पर आरजेडी ने सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, आदरणीय मायावती जी को भाजपा नेत्री द्वारा अपशब्द कहे गए,आपत्तिजनक गालियाँ दी गयी है।

मीडिया में सन्नाटा है। कोई बहस नहीं क्योंकि मायावती जी वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है। मोदी जी को कोई विपक्षी नेता हराने की चुनौती देता है तो मीडिया को नींद नहीं आती है लेकिन इस मुद्दे पर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here