महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच सरकार गठन की कोशिश लगातार चल रही है। इस बीच शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात का समय मांगा है। तीनों पार्टियों की कोशिश है कि अगले 20 दिन में नई सरकार गठन का काम हो जाए।

इसी सिलसिले में कल मुंबई में पहली बार तीनों दलों की एक साथ बैठक हुई। जिसमें एक ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ को तैयार किया गया है। आपको बता दे की इस तरह एक साथ तीनों दलों के नेताओं का मिलना अब महाराष्ट्र में सरकार गठन के कयासों को और मजबूत कर रहा है।

वही मीटिंग के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, राज्य में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार बनेगी और यह पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। वहीं मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर एनसीपी ने साफ़ कह दिया है 20 दिन के अंदर महाराष्ट्र में सरकार का गठन होने की उम्मीद है और मुख्यमंत्री शिवसेना की ही होगा।

महाराष्ट्र के राज्यपाल BJP के द्वारपाल बन गए हैं, जो सिर्फ मालिक के हुक्म पर सलामी बजा रहे है

आपको बता दे कि मीटिंग के बाद शरद पवार ने मीडिया से कहा, ‘शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात का समय मांगा है’। हालांकि, तीनों पार्टियों के नेताओं ने यह समय किसानों के मसले पर बात करने के लिए मांगा है।

वही शरद पवार ने ट्वीट कर किसानों के हालात पर कहा- ‘विदर्भ में वर्षा के कारण किसानों की फसलें प्रभावित हुई है। नारंगी, मूंगफली, धान, कपास, सोयाबीन और कुछ स्थानों पर ज्वार की फसलें प्रभावित हुई हैं। इसलिए, इस वर्ष, किसानों को अभूतपूर्व नुकसान हुआ है’।

महाराष्ट्र में लगा राष्ट्रपति शासन, दिग्विजय सिंह बोले- अब MLA खरीदने में लग जाएगी ‘भाजपा’

वहीं उन्होंने कहा- ‘हम अध्ययन करेंगे कि विदर्भ में किसानों की क्या और कैसे मदद की जाए। केंद्र सरकार को मैं प्रस्ताव दूंगा की कृषि मंत्री और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक कर इस मामले का हल निकाला जाये’।

अपने अगले ट्वीट में शरद पवार ने कहा है ‘क्या केंद्र सरकार इस नुकसान की गंभीरता को नहीं जानती है? मैं फसल बीमा पर भी चर्चा करूंगा। साथ ही, कर्ज माफी एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम मांग करते हैं कि किसानों को कर्ज माफी मिले’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here