दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने वाली बीजेपी ख़ुद प्रदूषण को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाज़ा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर की एक गैर-ज़िम्मेदाराना हरकत को देखकर लगाया जा सकता है।

दरअसल, शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी थी। लेकिन बैठक में भाग लेने वाले 30 सांसदों में से सिर्फ 5 सदस्य वहां पहुंचे। ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में गौतम गंभीर को भी आना था, लेकिन वो बैठक में पहुंचने के बजाए दिल्ली से दूर इंदौर में पोहे-जलेबी के मज़े उड़ाते दिखे।

गौतम गंभीर के इस गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार शरद शर्मा ने लिखा-

आज दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर संसदीय समिति की बैठक थी DDA और नगर निगम के तो अधिकारी गैर हाजिर रहे ही लेकिन सबसे गंभीर बात- पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी गैर हाजिर रहे जबकि गौतम गंभीर प्रदूषण पर काफ़ी चिंता जाहिर करते हैं वैसे आज इंदौर हैं, कॉमेंट्री के लिए

वहीं दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी गंभीर की इस हरकत के लिए उन्हें को आड़े हाथों लिया। पार्टी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा,संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी। लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे। क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है 

 

बता दें कि हाल ही में गंभीर ने ट्विटर के ज़रिए दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उसपर ज़ोरदार हमला भी बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here