दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरने वाले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर अपनी एक तस्वीर को लेकर निशाने पर आ गए हैं। वह तस्वीर में अपने साथियों के साथ पोहा-जलेबी खाते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वह इंदौर में पोहा-जलेबी के मज़े तब ले रहे थे, जब उन्हें दिल्ली में प्रदूषण को लेकर होने वाली एक अहम बैठक में शामिल होना था।

दरअसल, शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर शहरी विकास मंत्रालय की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक होनी थी। लेकिन बैठक में भाग लेने वाले 30 सांसदों में से सिर्फ 5 सदस्य वहां पहुंचे। ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक में गौतम गंभीर को भी आना था, लेकिन वो बैठक में पहुंचने के बजाए दिल्ली से दूर इंदौर में पोहे-जलेबी के मज़े उड़ाते दिखे।

प्रदूषण पर मीटिंग छोड़ दिल्ली से दूर पोहे-जलेबी के मज़े लेते दिखे गंभीर, AAP ने उठाए सवाल

गौतम गंभीर के इस गैर-ज़िम्मेदाराना रवैये के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी ट्विटर पर गंभीर की इस तस्वीर को शेयर करते हुए उनपर ज़ोरदार हमला बोला है।

उन्होंने लिखा, “बधाई हो दिल्ली। यह वह हैं, जिन्हें आपने चुना है। अब अपने बच्चों को सांस लेने के लिए संघर्ष करते हुए देखें, जबकि आपके प्रतिनिधि जलेबी और पोहा का आनंद ले रहे हैं!” 

वहीं दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी गंभीर की इस हरकत के लिए उन्हें को आड़े हाथों लिया। पार्टी ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, “संसदीय कमेटी की बैठक में आज का एजेंडा दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण था, जिसके बारे में एक हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी गई थी। लेकिन इस बैठक में गौतम गंभीर गायब रहे। क्या प्रदूषण को लेकर गंभीरता कमेंट्री बॉक्स तक ही सीमित है”। 

बता दें कि हाल ही में गंभीर ने ट्विटर के ज़रिए दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते प्रदूषण के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराते हुए उसपर ज़ोरदार हमला भी बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here