यूपी में अगले कुछ ही दिनों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर न्यूज चैनल आज तक द्वारा पंचायत आज तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में यूपी से जुड़े हुए नेता शामिल हो रहे हैं और अपनी अपनी बात रख रहे हैं.

इसी क्रम में प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव मंच पर थे.

अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा हर मोरचे पर प्रदेश को नंबर वन बताए जाने पर तंज कसा और कहा कि मैं बताता हूं कि यह सरकार किन मामलों में प्रदेश को नंबर वन बना चुकी है.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर प्रहार करते हुए बताया कि आज यूपी मिड डे मील में बच्चों को पोषण युक्त भोजन देने की बजाय नमक रोटी देने में नंबर वन है.

देश भर में कुपोषित बच्चों की संख्या में यूपी नंबर वन है.कोरोना बीमारी के दौरान दवाईयों की कालबाजारी करने में नंबर वन है.

अखिलेश ने आगे कहा कि भूख से मरने वालों में यूपी नंबर वन है. नागरिकों को बिना इलाज के मरने देने में यूपी नंबर वन है. बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाने में यूपी नंबर वन है.

गंगा नदी के किनारे दफन की गई लाशों के उपर से कफन उतारने में यूपी नंबर वन है. टीबी जैसी बीमारी में यूपी नंबर वन है.

इस दौरान अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर बरसे. अखिलेश ने कहा कि आज जो बीजेपी की सरकार यूपी में है, इसे जनता का बहुत समर्थन मिला था लेकिन इन लोगों ने पिछले साढ़े चार साल में क्या किया?

आज यूपी की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कामों को याद कर रही है.

अखिलेश ने कहा कि यूपी की जनता ने आपको इसलिए वोट नहीं दिया था कि आप इन सब चीजों को भूल जाएं. भाजपा ने वायदा किया था कि हम किसानों की आमदनी को दोगुनी कर देंगे. आप ही बताएं कि किस फसल से किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई!

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कोरोना की पहली लहर में मजदूर पैदल चलते चलते अपने घर पहुंचें. क्या सरकार इन मजदूरों की घर वापसी का इंतजाम नहीं कर सकती थी ? सरकार बताए कि उन्होंने इस मजदूरों की क्या मदद की !

यूपी में पैदल चलते चलते 90 मजदूरों की मौत हो गई. कोरोना की पहली लहर से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया. सबक लिया होता तो दूसरी लहर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान नहीं गई होती.

अखिलेश ने कहा कि नंबर वन का प्रचार करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने नागरिकों को बिस्तर, दवाई, ऑक्सीजन का इंतजाम खुद से करने के लिए छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here