केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार विदेशों में पड़े काले धन को भारत वापस लाने का वादा किया था। लेकिन इसके विपरीत भारत के कई बड़े कारोबारी देश में बड़े घोटाले कर विदेशों में पूरे रसूख के साथ रह रहे हैं।

इन भगोड़े कारोबारियों में नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या और ललित मोदी जैसे लोगों का नाम शुमार है।

बीते दिनों खबर सामने आई थी कि भारत का भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी डोमिनिका में जमानत मिलने के बाद अब एंटीगुआ पहुंच गया है।

भारत से फरार चल रहा मेहुल चौकसी साल 2018 से ही एंटीगुआ में रह रहा है और वहां पर उसे नागरिकता भी दी जा चुकी है।

इस मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘मोदी जी के मेहुल भाई द्वारा अब खुलासे किए जा रहे हैं। भागा नहीं, भगाया गया।’

इस ट्वीट में प्रशांत भूषण द्वारा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। जिसमें एंटीगुआ द्वारा यह दावा किया गया है कि मेहुल चौकसी को इंडियन अथॉरिटीज द्वारा क्लीयरेंस दिए जाने के बाद ही एंटीगुआ की नागरिकता दी गई है। इन इंडियन अथॉरिटीज में पासपोर्ट ऑफिस, एमईए, सेबी आदि शामिल है।

वहीँ इंडियन अथॉरिटीज द्वारा दावा किया जा रहा है कि मेहुल चौकसी अभी भी भारत के नागरिक हैं। जिसपर पंजाब नेशनल बैंक में लगभग साढ़े 13000 करोड रुपए का घोटाला करने का आरोप है।

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में आरोपी मेहुल चौकसी का भी हाल ही में एक बयान सामने आया था।

जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत आने की सोच रहा था। लेकिन अब डोमिनिका कोर्ट ने उसे एंटीगुआ में ही रहने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते अब वो कहीं बाहर नहीं जा सकता।

बता दें, डोमिनिका की कोर्ट ने मेडिकल कारणों के चलते मेहुल चोकसी को इलाज करवाने के लिए एंटीगुआ जाने की इजाजत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here