किसान आंदोलन को दबाने के लिए किसानों के समर्थन में उतर रहे विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी का दौर शुरु हो गया है। किसान यात्रा की शुरुआत करने कन्नौज जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है।

इससे पहले कन्नौज में किसान यात्रा में शामिल होने जा रहे सपा कार्यकर्ताओं और एक विधायक को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सूबे की योगी सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला और अपने कार्यकर्ताओं से किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जाये जा, जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा…, किसान-यात्रा’ में शामिल हों!’

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को सरकार की कायराना हरकत बताया है।

उन्होंने कहा कि सरकार इतनी कमजोर और कायर हो गयी है कि अखिलेश यादव के कन्नौज जाने से ही डर गई। अखिलेश यादव का जो संवैधानिक अधिकार है, उसकी हत्या हो रही है। भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने में लगी है।

बता दें कि प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिए लखनऊ में उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग की थी, लेकिन इसके बावजूद अखिलेश बैरिकेडिंग तोड़कर धरने पर बैठ गए थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।

अखिलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें ईको गार्डन भेजा जा रहा है, जहां उन्हें कस्टडी में रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here