दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को तकरीबन सभी विपक्षी पार्टियों को समर्थन मिल रहा है। वहीँ देशहर के किसान संगठन में पंजाब के किसानों द्वारा शुरू किए गए इस आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं।

इसी बीच उत्तरप्रदेश से किसानों को समर्थन देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कन्नौज से किसान यात्रा का ऐलान किया था।

अब खबर सामने आ रही है कि किसान आंदोलन के शामिल होने के बाद यूपी के योगी सरकार ने आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके घर में नजरबंद कर दिया है। कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए योगी सरकार ने यह कदम उठाया है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव के निजी आवास और सपा कार्यालय को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि 7 दिसंबर से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के पक्ष में सड़क पर रहेंगे।

इसके चलते कन्नौज में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी उत्तर प्रदेश पुलिस रोकने की पूरी कोशिश कर रही है। किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लिया जा रहा है।

इस मामले में समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से योगी सरकार की तानाशाही पर निशाना साधा है।

सपा ने लिखा है कि “समाजवादियों को गिरफ़्तार कर उन्हें किसानों का साथ देने से नहीं रोक पाएगी दंभी सरकार ! समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, नेता अपने अपने गृह जनपदों में किसान यात्रा को जारी रखें।”

आपको बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को किसान आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “क़दम-क़दम बढ़ाए जा, दंभ का सर झुकाए जा, ये जंग है ज़मीन की, अपनी जान भी लगाए जा। ‘किसान-यात्रा’ में शामिल हों!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here