प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना महामारी संकट में गरीबों की खाने की वजह से दिल दहला देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। गरीबों को खाना/राशन देने की बात सभी सरकारें कह रही हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में सरकारी राशन की दुकान में बाहर लाइन में लगी एक महिला की मौत हो गई है।

घटना शुक्रवार की है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

मृत महिला का नाम शमीम बानो है। महिला लगातार दो दिन से राशन के लिए सरकारी दुकान पर डेढ़ किलोमीटर
पैदल चलकर आ रही थी।

सुबह 8 बजे से लाइन में लगी हुई शमीम तेज धूप में 11 बजे बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ी। अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। शमीम के पति दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

महिला की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। मगर सवाल उठता है कि जब योगी सरकार गरीबों का खास ध्यान रखने की बात कर रही है तो फिर राशन के लिए लगई लाइन में महिला की मौत क्यों हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here