पिछले दिनों बीजेपी सांसद और विधायक के बीच जूताबाज़ी का मामला काफी चर्चा में रहा था। अब उन्हीं के नक्शेकदम पर BJP अन्य नेता भी चलने लगे है।

ताजा मामला यूपी के सहारनपुर का जहां एक न्यूज़ चैनल डिबेट के दौरान BJP नेता विजेंद्र कश्यप अपना आपा खो बैठे और किसान नेता पर ऐसा नाराज़ हुए कि जूता लेकर दौड़ पड़े। इस शो में शामिल हुए सभी हैरान रह गए।

दरअसल BJP नेता विजेंद्र कश्यप दावा कर रहें थे यूपी की योगी सरकार ने 60 फीसदी से अधिक किसानों की बकाया धनराशि चीनी मीलों ने भुगतान कर दिए हैं। इसके जवाब में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े अरुण राणा ने आकड़े पेश करते हुए कहा कि योगी सरकार के दो साल कार्यकाल में सिर्फ 15 फीसद गन्ना किसानों का बकाया दी पाई है।

100 फिल्म मेकर्स ने मोदी के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, कहा- नफ़रत फैलाने वाली BJP को न करें ‘वोट’

अब ठीक से इस बयान पर BJP नेता को आकड़े के जरिए ही जवाब देना था मगर वो किसान नेता पर बिफ़र पड़े और अपने पैर से एक जूता निकालते हुए कुर्सी से उठाकर किसान नेता की तरफ बढ़े तो उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हें काबू में किया और मामला शांत कराया गया।

मगर जूता निकाल लेना ही अपने आप में जूता मारने के बराबर है ऐसे में बीजेपी नेता कबतक ऐसे रवैया पेश करते रहेंगें और लोकतंत्र का मजाक बनाते रहेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here