आचार संहिता लागू होने के बावजूद देश में उसका उलंघन बार-बार किया जा रहा है। BJP ने तो शायद कसम खा रखी है कि वे इसका पालन नहीं करेंगे। दिल्ली, ओडिशा के बाद अब झारखण्ड में भी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।

रांची में BJP ने सड़क किनारे ‘मैं भी चौकीदार’ का बड़ा सा बैनर लगा रखा है। बैनर पर पब्लिशर का नाम और पता नहीं लिखा हुआ। ये सीधे तौर पर मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन है।

100 फिल्म मेकर्स ने मोदी के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा, कहा- नफ़रत फैलाने वाली BJP को न करें ‘वोट’

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने ट्विटर पर इस बैनर की तस्वीर शेयर करते हुए सवाल उठाया है। JMM ने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग, चुनाव आयोग के प्रवक्ता और रांची के डीसी को टैग किया। लिखा है- ‘क्या चुनाव आयोग बीजेपी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की तहकीकात कर सकता है?’

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने ट्वीट में आगे लिखा कि इसपर पब्लिशर का नाम और पता नहीं छपा हुआ। जबकि पार्टी का चिह्न और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का साफ दिख रही है। क्या बीजेपी कानून से बढ़कर है?

बैनर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है ‘झूट के कृपाल पर सत्य का प्रहार… मै भी चौकीदार’ ये बैनर रांची मे लगाया गया है और हाल ही मे चल रहे ‘मै भी चौकीदार’ कैंपेन का हिस्सा है।

इस बैनर के ज़रिए जनता से अनुरोध किया गया है कि वे 31 मार्च को नरेंद्र मोदी के साथ होने जा रही बातचीत में हिस्सा लें। बता दें 31 मार्च को मोदी अपने समर्थकों से बात करेंगे। 500 अलग-अलग जगहों से लोगों को ‘मै भी चौकीदार’ प्रोग्राम से जोड़ने की तैयारी है।

माफ कीजिए मोदी जी, अपनी आँख पर पट्टी बांधकर आपके लिए चौकीदारी नहीं कर सकता : BJP नेता

मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के अनुसार ऐसे किसी भी बैनर या फ्लेक्स बोर्ड जिसपर पार्टी के लीडर की तस्वीर का इस्तेमाल हुआ है, उसपर पब्लिशर का नाम और पता लिखा होना अनिवार्य है। ऐसे में झारखण्ड में लगे पार्टी के बैनर पर पब्लिशर का नाम, पता न होना खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन है। बीजेपी बिना रुके इस गलती को दोहराती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here