बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे ‘नाथूराम गोडसे’ को संसद में देशभक्त बताए जाने का मामला अभी चल ही रहा है कि, बीजेपी के एक और नेता ने गोडसे का बचाव किया है।

बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि, “नाथूराम गोडसे से महात्मा गांधी की हत्या करने की ‘भूल’ अवश्य हुई है लेकिन वह आतंकवादी नहीं थे।

विवादित सुरेंद्र सिंग ने आगे कहा, “राष्ट्र विरोधी हरकतों में शामिल होने वाला आतंकवादी होता है। गोडसे आतंकवादी नहीं थे। गोडसे से भूल हुई थी। उनको राष्ट्रभक्त राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।” जब सुरेंद्र सिंह से पूछा गया कि क्या गोडसे राष्ट्रभक्त थे? इसपर उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

एक आतंकवादी ने संसद में दूसरे आतंकवादी को ‘देशभक्त’ बताया, यह भारत के लिए दुखद दिन है : राहुल गांधी

बता दें कि बुधवार को द्रमुक नेता ए राजा सदन में गोडसे का एक बयान पढ़ा रहे थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि गोडसे ने महात्मा गांधी को क्यों मारा था। इस पर प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आप एक ‘देशभक्त’ का उदाहरण नहीं दे सकते।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर और सुरेंद्र सिंह के बयान उन अटकलों को और हवा देते हैं कि, बीजेपी के नेता भले ही महात्मा गांधी की सार्वजनिक तौर से तारीफ करते हैं लेकिन मन में गोडसे के लिए प्रेम भरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here