उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में सत्तारूढ़ योगी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

दरअसल हाल ही में कैग की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2019 में आयोजित प्रयागराज कुंभ में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा हुआ है।

राज्य में योगी सरकार के कुशासन से जनता पहले ही काफी त्रस्त हो चुकी है। अब इस फर्जीवाड़े के कारण भाजपा के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण बन सकते हैं।

इस मामले में विपक्षी दलों ने भी योगी सरकार पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं।

आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने प्रयागराज कुंभ 2019 में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई की जांच की मांग कर डाली है।

ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईमानदार हैं। तो इस मामले में सीबीआई जांच करवाएं।

भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय बेचते बेचते देश को बेचना शुरू कर दिया है।

बता दें, हाल ही में मोदी सरकार ने देश की कई सरकारी संपत्तियों को बेचकर पैसे जुटाने का ऐलान किया है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश बेच रहे हैं तो उनके नेता कुंभ मेले और धर्म के नाम पर भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि अगर इस मामले में सीबीआई जांच हो और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेल ना जाए तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर मुसलमानों के लिए एक राष्ट्रीय कमेटी का गठन किए जाने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ मुसलमानों का वोट हासिल करना चाहती है। आखिर इस समय इस कमेटी का गठन क्यों किया गया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here