अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है।

खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा सत्ता में आने के लिए नए दांव-पेंच चलाना शुरू कर दिया है। चुनाव से पहले राज्य में नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े नेताओं को पार्टी की सदस्यता देनी शुरू कर दी है।

भारत समाचार की खबर के मुताबिक, भाजपा में अब एक और दागी और आपराधिक छवि वाले नेता की एंट्री हो गई है। जिसका नाम वैभव चतुर्वेदी है।

संतकबीरनगर के वैभव चतुर्वेदी को भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा की सदस्यता दिलाई है।

भाजपा में शामिल होने के बाद वैभव चतुर्वेदी ने कहा कि वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि देश के सबसे बड़े लोकतांत्रिक संगठन से जुड़कर जनहित में काम करेंगे।

बता दें, जनहित में काम करने की दुहाई देने वाले वैभव चतुर्वेदी पर जालसाजी, किडनैपिंग, अवैध शराब तस्करी के आरोप लग चुके हैं।

यहाँ तक कि भाजपा के युवा नेता अवैध शराब मामले में जेल भी जा चुके है। दरअसल वैभव के गोदाम से 50 लाख रुपए की शराब मिली थी।

हालांकि वैभव चतुर्वेदी द्वारा यह कहा गया था कि उन्हें एक राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।

अब भारतीय जनता पार्टी ने वैभव चतुर्वेदी को पार्टी सदस्यता लेकर एक बार फिर साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज को बढ़ावा दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि सूबे में सत्तारूढ़ योगी सरकार पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उनके शासनकाल में कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है और भाजपा प्रदेश में गुंडाराज को बढ़ावा दे रही है।

बता दें, भाजपा शसित राज्यों में हिंदूवादी संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं की दबंगई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here