भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावों को तार-तार करती खबरें हर रोज ही सामने आती हैं। योगी सरकार के शासन काल में अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं।

इसी बीच खबर सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में ग्राम प्रधान की बेटी की हत्या कर दी गई है।

खबर के मुताबिक, मृतका स्कूल की छात्रा थी और 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी। कल सुबह वह स्कूल के लिए गई थी। लेकिन शाम को गांव के ही पेड़ से उसका शव लटका हुआ मिला।

बताया जा रहा है कि बीते कई घंटों से शव पेड़ से लटका हुआ है और परिवार के साथ साथ गांव वाले धरने पर बैठे हैं।

इन सबका कहना है कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर पहुंचकर लिखित में उन्हें सीबीआई जांच का आश्वासन नहीं देंगे। तब तक शव पेड़ से नहीं उतारने दिया जाएगा।

दरअसल परिवार और ग्रामीणों द्वारा हत्या का शक जताया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस को आक्रोशित लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे लोगों ने हाईवे भी जाम कर दिया।

यह घटना अमरोहा के थाना क्षेत्र देहरा चक की है। जहां की प्रधान इस वक्त कुंती देवी है। कुंती देवी की बेटी शालिनी उर्फ़ निक्की शहर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी।

हर रोज वह साइकिल से स्कूल जाती थी। कल भी वह स्कूल गई और स्कूल के बाद वापस घर नहीं लौटी। जब घर वालों को चिंता हुई तो उन्होंने शालिनी को तलाशना शुरू किया। लेकिन कहीं पर भी उसका अता पता नहीं मिल पाया।

इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों को प्राइमरी स्कूल के बाहर उसकी साइकिल खड़ी हुई दिखी।

यहां पर उसका स्कूल बैग भी मिला। जिसमें से मिले आधार कार्ड से शालिनी की पहचान हुई। इसके बाद उन लोगों ने शालिनी के घर वालों को इसकी जानकारी दी।

जब घरवाले वहां पहुंचे तो उन्होंने लड़की की तलाश करते हुए सड़क से जब 50 मीटर की दूरी पर अंदर जंगल में जाकर देखा। तो वहां पर शीशम के पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here