भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा राज्य के विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। लेकिन भाजपा के इन दावों की पोल कई बार खुल चुकी है।

आलम यह है कि आज भी बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।

दरअसल बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की एक छात्रा की तस्वीर और वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की नाव खुद चलाकर स्कूल जा रही है।

भाजपा सरकार के लिए यह बहुत ही शर्मनाक बात है। खास तौर पर इसलिए क्योंकि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर की बात है।

गोरखपुर की छात्रा का नाम संध्या निषाद है जोकि 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उनका घर बीते दिनों गोरखपुर में आई बाढ़ में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस कारण संध्या हर रोज स्कूल जाने के लिए खुद नाव चला रही हैं।

संध्या निषाद के इस जज्बे को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी जमकर सराहना की है।

शिक्षक दिवस के मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि “यह बच्ची मुश्किल परिस्थिति, ठप प्रशासन और अनिश्चित भविष्य होने पर भी हिम्मत नहीं हारी। संध्या का साहस बहुत कुछ सिखाता है।”

 

इसके साथ ही राहुल गांधी ने संध्या निषाद के पिता दिलीप निषाद से फोन पर बातचीत की है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया है कि वो उनकी बेटी को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे।

राहुल गांधी ने ऐलान किया था कि वह ऑनलाइन क्लास लगाने के लिए संध्या को एक एंड्राइड फोन उपलब्ध करवाएंगे। कांग्रेस की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान खुद फोन देने के लिए संध्या निषाद के घर जाएंगी।

कांग्रेस की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने संध्या के घर जाकर उसे एंड्रॉयड फोन दिया है। ताकि वह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर पाए।

इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राहुल गांधी द्वारा संध्या निषाद के लिए उठाए गए इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here