हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के लंज में एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 45 बच्चे घायल हुए हैं। जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शिरकत करने के लिए धर्मशाला जा रहे थे।

ख़बरों के मुताबिक, ये सभी छात्र किसी कंप्यूटर सेंटर के छात्र थे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए धर्मशाला जा रहे थे। लेकिन धर्मशाला पहुंचने से पहले ही छात्रों से भरी बस पलट गई।

घटना की ख़बर मिलते ही हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला। फिलहाल, बस के पलटने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

बस में 45 छात्र सवार थे और सभी को चोटें आई हैं, जबकि इनमें से पांच छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए पीएचसी लंज में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल पांच छात्रों को टांडा अस्पताल में रैफर किया गया है।

बता दें कि आज 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़िला मुख्यालय धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। छात्रों को प्रधानमंत्री के इसी कार्यक्रम में लाया जा रहा था।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here