कुंभ मेले में पहुँचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंदिर वाले बयान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर चुटकी ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के एक्स सीएम ने कहा कि, पहले वो सांडो से खेती को बचालें फिर मंदिर की बात करें। मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट देख लेगा

रिपोर्टर के ये पूछने पर कि, सीएम योगी ने 24 घंटे में अयोध्या विवाद सुलझा लेने की बात कही है। इस पर अखिलेश ने ये जवाब दिया कि वो पहले सांडो से खेती को बचालें। जानवर भगाने खेत में जा रहे किसान अपनी जान खो रहे हैं। पहले सीएम किसानों को बचालें।

महारैली में बोलीं ममता- ‘अखिलेश जी आप BJP को यूपी से ज़ीरो करिए, हम बंगाल से ज़ीरो करेंगे’

अखिलेश ने आगे कहा कि, मौजूदा सरकार में किसान बेहाल है। नौजवान परेशान है। लेकिन इन सब ज़रूरी मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जाता है।

मालूम हो कि, हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये कहा है कि, अगर सुप्रीम कोर्ट से मसला नहीं सुलझ रहा है तो वो हमें दे दे, हम इसे 24 घंटे में सुलझा देंगे। 24 से 25 नहीं होगा।

5 राज्यों का जनादेश बताता है कि देश ‘जुमलों’ से नहीं चलता क्योंकि सवाल ‘मंदिर’ का नहीं ‘पेट’ का है : पुण्य प्रसून

एक तरफ़ पीएम मोदी सबरीमाला पर लगातार सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को अनसुना कर इसे धार्मिक मामला बता रहे हैं। तो वहीं योगी आदित्यनाथ राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट को ही नाक़ाबिल बताने में जुटे हुए हैं।

देश की सबसे बड़ी अदालत का इस तरह से पीएम और एक राज्य के सीएम द्वारा उपहास किया जाना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here