पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में विपक्ष की महारैली में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, जो लोग विपक्ष के एकमंच पर आने को लेकर निशाना साध रहे हैं उन्हें बीजेपी की और देखना चाहिए जिसने 40 पार्टियों के साथ लोकसभा चुनाव लड़ा।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, फिर से चुनाव आ रहे हैं देखते रहिए बीजेपी ED, और CBI से भी गठबंधन करेगी।

अखिलेश के बोलने के बाद मंच संचालन कर रहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव से कहा- आप BJP को यूपी से ज़ीरो कर दीजिए, हम बंगाल से ज़ीरो कर देंगे

ममता की रैली में BJP सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले- जब राफेल का ठेका HAL को नहीं अंबानी को दोगे तो देश आपको ‘चौकीदार चोर है’ कहेगा

ममता बनर्जी के इतना कहते ही लाखों की तादाद में वहाँ मौजूद भीड़ ने तालियाँ बजाकर मुख्यमंत्री की बात का स्वागत किया।

विपक्ष का महामंचः

कोलकाता में सीएम ममता बनर्जी की अगुवाई में पीएम मोदी और उनकी सरकार के फैलाए- साम्प्रदायिकता, अन्याय, अत्याचार, ग़रीबी, बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ पूरा विपक्ष एकजुट हुआ है। भीड़ ऐसी है कि देखने वाले देखते रह जाएँ।

ममता की रैली में BJP के पूर्व मंत्री अरुण शौरी बोले- राफेल जैसा घोटाला 70 साल में कभी नहीं हुआ

इस रैली में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल, उमर अब्दुल्लाह, फ़ारूक़ अब्दुल्ला, शरद पवार, बीजेपी के शत्रुध्न सिंह, बीजेपी के बाग़ी, अरुण शौरी, यशवंत सिंहा, शरद एचडीकुमार स्वामी, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा और कांग्रेस के प्रतिनिधि भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here