दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों हरियाणा के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये थे।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, पाकिस्तान ने पठानकोट पर हमला किया, उन पाकिस्तानियों को तो जांच के लिए भाजपा पठानकोट बुलाती है।

मैं अपने ही देश में जनता के निमंत्रण पर एक अस्पताल देखने जाता हूं तो बीजेपी सरकार मुझे रोक रही है? मेरा मकसद केवल जनता के लिए काम करना है। आखिर मुझे क्यों रोका जा रहा है? एक और ट्वीट में उन्होंने बीजेपी और खट्टर सरकार के डर जाने का भी दावा किया था।

इस मामले पर अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज केजरीवाल का नाम लेते हुए बेतुका बयान दिया जिसमें विज ने कहा अगर केजरीवाल को प्रेग्नेंसी संबंधी शिकायत थी, तो मुझे बताना चाहिए था, मैं अच्छे हॉस्पिटल में दिखा देता।

यही नहीं विज ने ये भी कहा कि अगर फैमिली प्लानिंग करवानी है तो मुझे बताते, मैं किसी वर्कर को उनके निवास पर ही भेज देता, इसके लिए केजरीवाल को आने की जरूरत नहीं हैं।

विज के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा कमेंट तो सुदर्शन चैनल के खिलाफ था ना कि एंकर के! यहां तो भाजपा के मंत्री ने मातृत्व और मातृ शक्ति को ऐसा बयान देकर कलंकित किया है।

कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी बलात्कारियों के फेवर में और महिलाओं की आज़ादी के खिलाफ बयान दिया था।क्या ऐसे लोग आपके वोट के अधिकारी है?

गौरतलब हो कि पिछले दिल्ली के वसंत कुंज की रहने वाली महिला पत्रकार नोएडा सेक्टर-57 के एक न्यूज चैनल में जॉब करती हैं। उनका कहना है कि मालवीय नगर सीट से विधायक सोमनाथ भारती से जनता की नाराजगी से जुड़ा सवाल पूछा। इसके बाद लाइव शो पर ही सोमनाथ भारती ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही चैनल को भी बंद करवाने की धमकी दी।

इसमें कोई शक नहीं है की महिलाओं पर की जा रही अभद्र टिप्पणी दोनों ही पार्टी के नेता कर रहें है चाहे वो अनिल विज या फिर सोमनाथ भारती। बेहतर होता की राजनीतिक लड़ाई में महिलाओं को अपशब्द बोलना या फिर केजरीवाल को गर्भवती बताना दोनों ही बयान शर्मनाक है।

इन दोनों बयानों को लोकतंत्र में अच्छा नहीं कहा जा सकता है। खासकर की तब जब महिलाओं को बराबरी हक़ दिलाने की बात कही जाती है। महिला आरक्षण के बारे में चर्चा होती है मगर किसी पुरुष की तुलना किसी महिला के गर्भवती से कर दी जाए तो इससे ज्यादा बेतुका बयान किसी मंत्री का क्या होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here