
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने हनुमान जाति विवाद में बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
लखनऊ पहुँचे संजय सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि हनुमान की जितनी दुर्गति रावण ने नहीं की थी उससे ज़्यादा भाजपाइयों ने की है।
“मुझे लगता है जितनी दुर्गति भगवान हनुमान की रावण ने नही की थी उससे ज्यादा भाजपाइयों ने की है, इसलिए 2019 में हनुमान जी इनकी लंका में आग लगाकर इन्हें हिन्द महासागर में डालने का काम करेंगे।“
आप नेता ने ये बात हनुमान की जाति पर जारी घमासान के मद्देनज़र कही है। जिसकी शुरुआत ख़ुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर में चुनाव प्रचार के दौरान किया था। योगी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हनुमान को दलित बताया था।
जिसके बाद मानों बीजेपी नेताओं में हनुमान की जाति बताने की होड़ लग गई। हाल ही में बीजेपी विधायक बुक्कल नवाब ने तो हनुमान जी को मुसलमान बता डाला।
जिस पर कई लोगों ने मज़े लेते हुए ये कहा था कि वो शिया मुसलमान हैं या सुन्नी मुसलमान ये भी बता दीजिए?
बुक्कल नवाब के बाद योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने उन्हें जाट बताया था।
जब तक हनुमान जी दलित, मुसलमान, जाट थे तब तक तो भारतीय बने रहें। लेकिन बीजेपी नेता कीर्ति आज़ाद ने एक क़दम और आगे बढ़ते हुए हनुमान जी को चीनी बता डाला।