हनुमान की जाति विवाद में अब सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने भी प्रतिक्रिया दी है।

हालांकि उन्होंने हनुमान जी कि जाति-धर्म पर टिप्पणी नहीं की है लेकिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को उन्होंने लपेटे में ले लिया है।

जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि-

योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी से कहा- ‘आप दलित हो’

हनुमान जी ने योगी आदित्यनाथ को जवाब दिया- ‘तुम मूर्ख हो’

जस्टिस काटजू की इस टिप्पणी के बाद लोगों ने जमकर मज़े लिए एक ने लिखा-

गौरक्षा के नाम पर बुलंदशहर को जलाने वाले हिंदुत्व के ठेकेदार ‘संजलि’ की मौत पर चुप हैं क्योंकि वो गाय नहीं लड़की थी

अब इनके पाप की लंका अब ख़त्म होने के कगार पर है।

फ़राज़ अहमद ने लिखा-

https://twitter.com/MdFarazAhmad5/status/1076411737698693120

तो वहीं पंकज राजपूत ने लिखा कि हनुमान सबके हैं। मुसलमानों के भी-

दरअसल इन दिनों सीएम योगी समेत कई बीजेपी नेता हनुमान जी पर की गई अपनी टिप्पणी की वजह से लोगों की आलोचना का सामना कर रहे हैं।

योगी ने जहाँ हनुमान को दलित बताया था, वहीं बीजेपी नेता बुक्कल नवाब और मंत्री लक्ष्मीनारायण सिंह ने उन्हें क्रमशः मुसलमान और जाट बताया था।

पूरा देश जानता है कि सोहराबु्द्दीन और कौसर बी को किसने मारा था लेकिन कोर्ट कह रहा है- सॉरी, सबूत नहीं है : जिग्नेश

हैरानी की बात ये है कि इन सब की शुरूआत योगी आदित्यनाथ ने ही राजस्थान की अपनी एक रैली में किया था जिसमें उन्होंने हनुमान को दलित बताया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here