
आज का मीडिया जिस तरह से सत्ता पक्ष का बचाव करता है उसपर कटाक्ष करते हुए सुबोध राय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है-
सेवा में,
राष्ट्रवादी एंकर महोदय और महोदया
कृपया मुझे नाराज होने की अनुमति देने का कष्ट करें. मेरा राज्य के मुख्यमंत्री पूजनीय योगी जी से भी नाराज होने का बड़ा मन कर रहा है, कृपया मुझे देवतातुल्य मुख्यमंत्री से क्रोधित होने की परमिशन भी लगे हाथ प्रदान कर ही दे.
मैं भली भांति जानता हूं कि मैं नाराज होने की अनुमति चुनाव के वक्त मांग रहा हूं. आपके मुताबिक जिसका प्रभाव बीजेपी के वोटों पर पड़ सकता है जिसका मुझे भारी खेद है.
मुझे आपसे ही रोज पता चल पाता है कि मोदी मतलब देश होता है और योगी मतलब हिंदू होता है और एक सच्चे देशभक्त को इन दोनों की आलोचना करने से कम से कम चुनाव तक बचना चाहिए.
लेकिन महोदय बुद्धि से मजबूर हूं. गलत देखकर मेरा मन भी क्रोधित होने को हो उठता है ठीक वैसे ही जैसा किसी लॉजिकल बात पर आपका क्रोध सातवें आसमान पर जा पहुंचता है. खैर रेप की घटना पर मुझे क्रोधित होने की अनुमति दें.
#JusticeForSanjali
- सुबोध राय