एक ओर जहाँ पीएम मोदी असम में रेल-रोड ब्रिज का उद्घाटन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांता चावला ने ख़राब रेल व्यवस्था के लिए पीएम मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को जमकर लताड़ लगाई है।

बीजेपी नेता ने कहा है कि, पीएम मोदी और रेलमंत्री जी बुलेट ट्रेन छोड़िए और जो गाड़ियाँ चल रही हैं पहले उनकी हालत दुरुस्त कर लीजिए।

भारतीय जनता पार्टी की नेता लक्ष्मीकांता चावला ख़राब व्यवस्था, ट्रेनों की लेट-लतीफ़ी और शिकायत किए जाने पर रिस्पॉन्स न मिलने पर पीएम मोदी और रेलमंत्री पीयूष गोयल को आड़े हाथों लिया।

उन्होंने कहा कि, ट्रेने नौ-नौ घंटे लेट चलती हैं। कोई सुध लेने वाला नहीं हैं। और हम जो टीवी में देखते हैं कि एक ट्वीट पर लोगों की शिकायत रेलवे तुरंत सुन लेता है। ये सब बस टीवी में ही दिखाई देता है असल में ऐसा नहीं होता।

रेल कर्मचारियों से भिड़े रेलमंत्री पीयूष गोयल: कर्मचारियों ने हाथ में गमला लेकर दौड़ाया, जान बचाकर भागे मंत्री

वीडियो सामने आने के बाद तेज़ी से देखा जा रहा है। ऐसे में पहले से ही नाराज़ सहयोगियों को मनाने में जुटी बीजेपी के लिए ये एक नया चैलेंज है कि वो अपने नाराज़ नेताओं को कैसे समझाए।

कुछ दिन पहले पीएम मोदी को पार्टी के ही एक कार्यकर्ता के सवाल ने मुश्किल में डाल दिया था। मोदी उस सवाल को टालते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था।

इस फ़ज़ीहत से बचने के लिए बीजेपी ने अब ये पैंतरा आज़माने जा रही है कि पीएम मोदी के सामने पहले से रिकॉर्डेड सवाल लाए जाएँ ताकी उन्हें असुविधा न हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here