सीएम केजरीवाल पर हुए हमले पर अब बीजेपी सांसद उदित राज ने कार्यवाई करने की मांग की है।

उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी पर मिर्च पाउडर से हमला निंदनीय है।

इस प्रकार की घटना को लोकतंत्र में बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है। दोषी व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्यवाही हो।

दरअसल अरविंद केजरीवाल आज दोपहर खाना खाने के बाद अपने घर से दफ्तर लौट रहे थे। तभी वहां एक शख्स आया और पहले सीएम केजरीवाल का पहले पैर छुए और फिर उसके बाद केजरीवाल के चेहरे पर मिर्च लगा दी तबतक केजरीवाल के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फ़ौरन पकड़ लिया और केजरीवाल केबिन में चले गए।

आप नेता दिलीप पाण्डेय ने हमलावर की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- ये बंदा भाजपा के पूर्व विधायक और NDMC के वाईस चेयरमैन तंवर जी का पड़ोसी हैं।

केजरीवाल पर हमला करने वाला निकला BJP का करीबी! AAP बोली- पुलिस भी भाजपा की है और गुंडे भी

और पुलिस भी भाजपा की है। ये पिछले कुछ हफ्तों में पाँचवी घटना है। भाजपा को अभी भी शर्म नहीं। भाजपा की पुलिस जाँच करने की बजाय मीडिया में स्टोरीज प्लांट कर रही है, इनसे क्या उम्मीद करें CM की सुरक्षा की?

बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर हुए इस हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना की निंदा की है और इस मामले पर खुद आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये हमला बीजेपी के इशारे पर हुआ है, मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here