
फेक सर्टिफिकेट मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं एबीवीपी नेता अंकिव बसोया की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। अंकिव बसोया के खिलाफ इस मामले को लेकर कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी के बुद्धिस्ट स्टडी विभाग के प्रमुख केटीएस सराओ की शिकायत पर दिल्ली के मौरिस नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अंकिव बसोया का दाखिला कैंसिल किए जाने के बाद बसोया ने डूसू अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
ABVP ने भी माना अंकिव बसोया की डिग्री है फर्जी! सभी पद छीनकर माँगा DUSU से इस्तीफा
Case registered against Ankiv Basoiya (ex DUSU President) under Sections 420, 468 & 471 of IPC at Morris Nagar police station for submitting fake certificates in Delhi University. The complaint was filed by KTS Sarao, head of the department of Buddhist Studies in Delhi University
— ANI (@ANI) November 20, 2018
बता दें कि कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बसोया की डिग्री से जुड़े कई सबूत पेश करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की थी। इस मामले में एनएसयूआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की है।
मामले के कोर्ट में आने के बाद एबीवीपी ने अंकिव बसोया को डूसू अध्यक्ष के साथ ही संगठन के सभी पदों से हटा दिया था। एबीवीपी के प्रदेश महासचिव भरत खटाना ने बसोया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा था कि बसोया की फेक डिग्री का मामला डूसू की छवि को ख़राब कर रहा है इसलिए अंकिव से सभी तरह के अधिकार छीन लिए गए हैं।
अंकिव बसोया की तरह अगर ‘मोदी-ईरानी’ की डिग्री की जांच हो जाए तो उन्हें भी पद छोड़ना पड़ेगाः अलका लांबा
वहीं अंकिव के ख़िलाफ़ एबीवीपी की इस कार्रवाई को एनएसयूआई ने डर के चलते की गई कार्रवाई बताया था।
एनएसयूआई का कहना था कि एबीवीपी ने बसोया पर यह कार्रवाई फेक डिग्री मामले में 20 नवंबर को दिल्ली हाईकोर्ट के आने वाले फैसले के डर से की गई है।