
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद तीसरी बार सबरीमाला मंदिर के कपाट खुले लेकिन कोई महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर पायी। सबरीमाला मंदिर को लेकर राज्य में अभी तक अव्यवस्था फैली है। राज्य के सीएम पिनाराई विजयन इस अव्यवस्था के लिए RSS-BJP को ज़िम्मेदार मानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 नवंबर को सीएम विजयन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘जब मंदिर के कपाट खोले गए तो राज्य में कुछ विरोध की स्थिति थी लेकिन हमने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।
पर आरएसएस के लोगों ने जिस तरह से महिलाओं और मीडिया के साथ व्यवहार किया वो हम सबने देखा।
इसके पीछे संघ परिवार का हाथ था। यहां तक कि उन्होंने मीडिया पर इस बात के लिए भी दबाव बनाने की कोशिश की कि वो क्या रिपोर्ट करें और क्या नहीं।’
सीएम विजयन ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अलग अलग हिस्सों में बीजेपी के राज्य सचिव के सुरेंद्रन का दस्तख़त किया हुआ एक सर्कुलर बांटा था। इस सर्कुलर के माध्यम से बीजेपी ने हिंसा फैलाने के लिए लोगों को नियुक्त किया था।