प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया था। अब इस मामले में सीएटी ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के निर्देश का पालन नहीं करने के आरोप में निलंबित किए गए मोहसिन के सस्पेंशन को रोक दिया है, अब इस मामले में तीन जून को सुनवाई की जाएगी।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी मंगलवार को ओडिशा के संबलपुर में एक चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। उस वक्त चुनाव आयोग की एक टीम ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली थी।

टीम की अगुवाई आईएएस मोहम्मद मोहसिन कर रहे थे। इस तलाशी को चुनाव आयोग ने नियमों के खिलाफ बताते हुए मोहम्मद मोहसिन को निलंबित कर दिया था।

इंदिरा की कार जांचने वाली अफसर महान और मोदी का हेलीकॉप्टर जांचने वाले मोहसिन सस्पेंड हो गए

निलंबन आदेश में चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा प्राप्‍त गणमान्‍य व्‍यक्तियों के लिए तयशुदा निर्देशों का पालन नहीं किया। यह निलंबन तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया गया था।

इस फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा- सत्यमेव जयते, आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन के निलंबन पर रोक तमाचा है उस अहंकार पर, जिसने एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी को अपना कार्य करने की सजा देने का प्रयास किया था।

congress twitter

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here