पुलवामा अटैक के बाद भले ही सभी दलों ने एक साथ खड़े होकर घटना की निंदा की हो। मगर पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद मामला पूरी तरह से राजनीतिक तब हुआ जब बीजेपी अध्यक्ष ने पाकिस्तान पर हुए एयरस्ट्राइक से मरने वालों की संख्या 300 से ज्यादा बता दी।

हालाकिं भारतीय वायुसेना ने इससे इनकार किया और कहा था कि हमारा काम सिर्फ टारगेट को हिट करना होता है।

इसके बाद भी नेता शांत नहीं बैठे विपक्ष में बैठे कांग्रेस सांसद पुलवामा अटैक को एक्सीडेंट करार दे दिया तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सरकार से चूक न होने की बात नकारते हुए पुलवामा को एक दुर्घटना बता दिया।

अब एक और नेता भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद में एक नया और विवादित बयान दिया है। कांग्रेस के महासचिव बीके हरिप्रसाद मानना है कि पुलवामा हमला दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मिलीभगत से हुआ है।

पुलवामा हमले के बाद अब जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, क्या अब भी देश सुरक्षित हाथों है?

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग है, नहीं तो यह पुलवामा हमला नहीं होता। जो लोग आज राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करते हैं, वो केरल में 2 किलो बीफ पकड़ सकते हैं लेकिन सीमा पार से आया RDX नहीं पकड़ पाते, यह बहुत ही शर्मनाक है।

इन नेताओं को पुलवामा अटैक में मारे गए जवानों की मौत मजाक बनाकर रख दिया है। कहीं पीएम और सीएम रैली में व्यस्त रहते है तो कहीं जवान और सेना की जगह बूथ को मजबूत करने की बात कही जाती है। खुद पीएम मोदी भी जवानों का अपमान करने से पीछे नहीं हटाते उन्होंने भी एयरफ़ोर्स पायलट अभिनंदन को एक प्रोजेक्ट बताया था जिसकी काफी आलोचना हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here