‘पीएम मोदी और अमित शाह अपने चुनावी भाषणों में जवानों के नाम पर मतदाताओं से वोट करने की अपील कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहें है। चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।’ मोदी सरकार और बीजेपी पर ये आरोप लगाया है विपक्षी दल कांग्रेस ने।

दरअसल कांग्रेस की शिकायत है की उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। क्योंकि पीएम मोदी ने मतदान के दिन 23 अप्रैल को गुजरात में रैली और रोडशो किया था।

कांग्रेस का कहना ये है कि यह आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है। चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इससे पहले 9 अप्रैल को भी पीएम ने एक जनसभा में पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के नाम पर वोट मांगे। यही नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह लगातार नफरत भरे भाषण भी दे रहे हैं।

पत्रकार राहुल कंवल ने ‘रोजगार’ पर सवाल किया तो PM मोदी बोले- ये कांग्रेस का सवाल है

असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद और याचिकाकर्ता सुष्मिता देव ने कोर्ट में कहा कि चुनाव आयोग उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

उन्होंने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ से गुहार लगाई कि चुनाव आयोग को दोनों के खिलाफ की गई शिकायतों पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने का आदेश दिया जाए। इस पर पीठ ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को ही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here