अभी तक वाराणसी की सीट पर अजेय माने जा रहे नरेंद्र मोदी के लिए समाजवादी पार्टी ने एक नई चुनौती के रूप में तेज बहादुर यादव को खड़ा कर दिया है। तेज बहादुर वही बीएसएफ के पूर्व जवान हैं जिन्होंने सेना में भ्रष्टाचार को उजागर किया था ।

तेज बहादुर यादव को टिकट देने से देशभर के लाखों लोग उत्साहित हो रहे हैं जिससे वाराणसी की लोकसभा सीट और रोचक हो गई है।

तेज बहादुर यादव ने मीडिया में बयान देते हुए कहा था कि ये लड़ाई नकली चौकीदार बनाम असली चौकीदार की है।

पिछले कई सालों से सेना के नाम पर जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी ने राजनीति की है अब लोकसभा चुनाव में वही राजनीति पर भारी पड़ने वाली है।

देश की चौकीदारी करने वाला एक सच्चा सैनिक अब उनके सामने आ गया है और प्रमुख विपक्षी माने जा रहे महागठबंधन ने उसे टिकट देकर नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है।

देशभर में अब यही बहस छिड़ेगी कि असली चौकीदार कौन है और भ्रष्टाचार के खिलाफ किसने लड़ाई लड़ी ?
इन तर्कों में तेज बहादुर के सामने नरेंद्र मोदी निश्चित ही कमजोर नजर आएंगे।

अब ये देखना दिलचस्प हो गया है कि जिस मीडिया ने 19 मई तक वाराणसी में होने वाले चुनाव तक वहां पर डेरा जमा लिया था अब भी इसी तरह से इस सीट को कवरेज देगा या नरेंद्र मोदी को फंसता हुआ देखकर वहां से अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर वापस दिल्ली आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here