
उत्तर प्रदेश में गोरक्षकों की गुंडागर्दी थमने का नाम ही नहीं ले रही। यहां आए दिन गोरक्षा के नाम पर बेकसूर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ताज़ा मामला अलीगढ़ से सामने आया है, जहां एक अफवाह के आधार पर गोरक्षकों ने प्रशासन की गाड़ी पर ही हमला बोल दिया।
दरअसल, प्रशासन की एक टीम कुछ गायों को गौशाला लेकर जा रही थी। इसी दौरान किसी ने वाट्सएप पर अफवाह फैला दी कि इन गायों को काटने के लिए बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। इस अफवाह के फैलने के बाद लोग इकट्ठा हो गए और गायों को ले जा रही गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस दौरान गोरक्षकों ने प्रशासन की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
यह मामला अलीगढ़ के गोराई इलाके का है। यहां छुट्टा गायों से परेशान किसानों ने तकरीबन 800 गायों को एक सरकारी स्कूल में बंद कर दिया था। किसानों का कहना है कि यह छुट्टा गायें उनकी फसल को बर्बाद कर रही हैं, जिसके चलते उन्हें गायों को स्कूल में बंद करना पड़ा।
इन्हीं गायों को स्कूल से गोशाला ले जाने के लिए प्रशासन की गाड़ी आई थी। लेकिन जब प्रशासन इन गायों को ले जा रहा था तो यह अफवाह फैला दी गई कि गायों को काटने के लिए बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। जिसके बाद गोरक्षकों ने प्रशासन की गाड़ी पर हमला बोल दिया।
एसएसपी ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। अबतक इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।
बता दें कि यूपी में छुट्टा गायों की समस्या बढञती जा रही है। प्रदेश सरकार इन गायों के लिए गोशाला बनाने की बात तो कर रही है, लेकिन अभी तक पर्याप्त गोशाला नहीं बनी हैं, जिसके चलते किसानों को परेशियां उठानी पड़ रही हैं। यूपी के कई ज़िलों में यह छुट्टा गायें किसानों की फसलों को बर्बाद कर रही हैं।
हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए सूबे की योगी सरकार ने 160 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इस फंड से गायों के लिए गोशालाएं बनाई जा रही हैं।