
दिल्ली से यूपी तक आतंक पर आज बड़ा प्रहार हुआ है। ISIS के नए मॉड्यूल हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम का खुलासा हुआ है। दिल्ली और यूपी में 16 जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।
दिल्ली और अमरोहा से इन्हें गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएसआईएस के ये संदिग्ध बड़ी साजिश की फिराक में थे।
मगर बरामद किये गए हथियारों के साथ सुतली बाम मिलने पर एनआईए की चारों तरफ किरकिरी हो रही है। इस मामले पर राजनीति विश्लेषक संजय यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा,
NIA ने देशभर में छापेमारी कर ISIS द्वारा भारत में बहुत बड़े आतंकी हमले की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है,उसमें जान-माल को नुक़सान पहुँचाने वाली बहुत ख़तरनाक चीज़ें बरामद हुई हैं।
NIA की छापेमारी में कथित ISIS आतंकियों के पास से मिले सुतली बम, पत्रकार बोलीं- ISIS तो ‘गोआतंकियों’ से कम ख़तरनाक है
वो है- दिवाली के सुतली बम और देसी कट्टे ( तमंचे ) जिनका इस्तेमाल आज कल गली के गुंडे भी नहीं करते। बताइये ISIS जैसा ख़तरनाक आतंकी संगठन भी भारत आकर इतना असहाय हो जाता है कि उसे बारूद की जगह दिवाली के बचे पटाखों और सुतली बम से फ़िदायीन हमले की योजना बनानी पड़ रही है। वो तो धन्य हो NIA कि इसे बरामद कर बड़े ख़तरे को टाल दिया।
दंगाईयों की लाख कोशिशों और मंदिर-मस्जिद के बावजूद अब हिंदू-मुसलमान नहीं हो रहा तो अब ये सब ख़बरें प्रचारित करवाई जायेंगी। कुछ जगह हमले भी करवाए जा सकते है। माहौल तैयार किया जा रहा है। वाह जी वाह जनता सब जानती है, पूरे देश को गुजरात मत समझिए।