पुलवामा हमले के बाद देश के हर कोने में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं पीएम मोदी के रवैये पर विपक्षी दलों ने पहले ही सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर उनकी आलोचना की है।

आज कांग्रेस ने एक बार फिर पीएम मोदी के कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनल की शूटिंग को लेकर सवाल उठाए है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों (14 फरवरी) उत्तराखंड दौरे पर गए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी चैनल की शूटिंग में भी हिस्सा लिया।

देश को रोता-बिलखता छोड़कर इतना बेफ़िक्र होकर आप कैसे विदेश की सैर कर सकते हैं मोदी जी? : संजय सिंह

उन्होंने पार्क में जंगल सफारी का आनंद भी लिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में 20 मिनट तक दिखाई देंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जानवरों और पार्क की रूपरेखा पर तैयार हो रहा है। कार्यक्रम के कुछ दृश्यों को पीएम मोदी के रुद्रपुर दौरे के दिन फिल्माया गया है। कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पांच सवाल पूछे जिसमें हमले को लेकर मोदी सरकार की विफलता को लेकर सवाल उठाए हैं।

सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर लिखा, पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनैतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।

उधर PM मोदी सऊदी के प्रिंस से गले मिलकर ठहाके लगा रहे हैं, इधर राहुल गांधी शहीदों के परिवार से मिल रहे हैं

पुलवामा हमले से देश सदमें में था, पर मोदीजी कॉर्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिये अपनी फ़िल्में बनवा रहे थे, चाय नाश्ता कर रहे थे।

कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए पुलवामा की कायराना घटना पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की। पार्टी ने कहा कि हमने करारा जवाब देने के लिए पूरा समर्थन दिया है लेकिन मोदीजी राजधर्म भूलकर राज बचाने में लगे हैं। कांग्रेस ने मोदी सरकार से पुलवामा हमले को लेकर 5 सवाल पूछे हैं।

1: प्रधानमंत्री आप अपने गृह मंत्री और NSA की विफलता की ज़िम्मेदारी क्यों नहीं स्वीकार करते?

2: इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक, रॉकेट लॉन्चर आतंकियों को कैसे मिले? इस वाहन ने CRPF के काफिले में कैसे प्रवेश किया?

3: पुलवामा हमले के 48 घंटे पहले धमकी वाले वीडियो को क्यों नजरअंदाज किया गया?

4: हवाई यात्रा से CRPF की तैनाती की मांग क्यों नहीं मानी गई?

5: मोदी सरकार के 56 महीनों में अकेले जम्मू-कश्मीर में 488 जवान शहीद हुए ऐसा क्यों? मोदी सरकार पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा? LOC पर 5595 बार गोलीबारी रोकने में नाकाम क्यों रही? नोटबंदी से आतंकी हमले बंद क्यों नहीं हुए, जिसका दावा मोदीजी ने किया था?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here