पुलवामा आतंकी हमले के बाद जहां एक ओर देश शोक में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हंसते-मुस्कराते नज़र आ रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस दुख की घड़ी में अपने ठहाकों को रोक नहीं पा रहे।

पीएम मोदी और उनकी पार्टी के नेताओं की इस असंवेदनशील हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स बीजेपी नेताओं की उन तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं, जिनमें वह शहीद के अंत्येष्टी स्थल पर हंसी-ठिठोली करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी की भी उन तस्वीरों को शेयर किया जा रहा है जिनमें वह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ ज़ोरदार ठहाके लगाते नज़र आ रहे हैं।

जब पूरा देश ‘जवानों’ की शहादत से सदमे में था तब मोदीजी डिस्कवरी की शूटिंग में ‘चाय-नाश्ता’ कर रहे थे : कांग्रेस

पत्रकार उमाशंकर सिंह ने इन्हीं दो तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “लगता है देश में कुछ हुआ ही नहीं है। सब हंस रहे हैं! एक युवराज की संगत में, एक जवान की मैय्यत में”।

ग़ौरतलब है कि पीएम मोदी भारत दौरे पर आए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को रिसीव करने मंगलवार रात को प्रोटोकॉल तोड़कर दिल्ली के एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फूलों का बुके देकर हंसी के ठहाकों के साथ मोहम्मद बिन सलमान का स्वागत किया था।

सऊदी के प्रिंस के लिए पीएम मोदी द्वारा प्रोटोकॉल तोड़े जाने पर सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठे थे कि क्या पीएम मोदी देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर उनके घर नहीं जा सकते?

शहीदों की बेटियों का ख़र्च उठाने वाली DM इनायत ख़ान की शत्रुघ्न सिन्हा ने की तारीफ़, कहा- देश को आप पर गर्व है

पीएम मोदी पुलवामा हमले के बाद से ही पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस हमले के मद्देनज़र अपना कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया। वह लगातार राजनीतिक रैलियां करते नज़र आ रहे हैं।

वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की बात करें तो पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने अपने कई कार्यक्रम कैंसिल कर दिए। इसके साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी एवं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शहीदों के घर पहुंचकर उनके दुख में उनके साथ खड़े नज़र आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here