
वैसे चुनावी जन सम्पर्क के दौरान बीजेपी के तमाम बड़े-छोटे नेता तरह तरह की पॉलिटिकल एक्टिंग करते रहते हैं, लेकिन वे जनता को थोड़ा भी अहसास नहीं होने देते हैं कि वे जो काम या बात कर रहे हैं, असल में वह एक तरह की एक्टिंग होती है।
Hema Malini has no fucks left to give lmao pic.twitter.com/SNJNfL2FTM
— nino?️? (@locomomos) April 7, 2019
लेकिन ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की ईमानदारी देखिए। उन्होंने मथुरा के एक खेत में किसान परिवार के साथ फसल काटने के काम को एक्टिंग की कला के रुप में स्वीकार कर लिया है।
BJP की फ्लॉप रैली! वाराणसी में योगी और मेरठ में मोदी की सभा में मैदान रहा खाली, हवा बदल रही है?
एनडीटीवी संवाददाता से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा है कि खेत में गेहूं काटने का जो काम किया था वह एक्टिंग थी। संवाददाता द्वारा यह पूछे जाने कि कई विरोधी आप पर एक्टिंग करने का आरोप लगा रहे हैं, इस बात पर उन्होंने कहा,
“मै एक सेलिब्रिटी हूं, ऐसा माहौल मुम्बई में नहीं मिलेगा, लेकिन जब मैं गांव-गांव जाती हूं तो ऐसा देखने को मिलता है तो कितना अच्छा लगता है, लेकिन यदि उस गांव के खेत में जाकर फसल काटने का एक्टिंग भी किया है तो बड़ा मजा आया मुझे, इसमें कौस सी बुरी बात है।”
उग्रवादी समूह ने वोटर्स को धमकाया, कहा- जो BJP को वोट नहीं देगा उसे सज़ा दी जाएगी
वैसे बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने ने सत्य बोलने का जो सिलसिला शुरु किया है, यदि बीजेपी के सभी नेता अपने चुनावी भाषणों में एक्टिंग छोड़ सत्य बोलने पर आ जाएं तो उन्हें सूनने के लिए एक भी लोग भले न आएं, लेकिन इससे देश को भरा जरुर हो जाएगा।