भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। 50 पेज के इस संकल्प पत्र में कई क्षेत्रों के लिए कई वादे किए गए हैं। इस घोषणा पत्र को ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है।

राम मंदिर के मुद्दे को संकल्प पत्र में शामिल करते हुए कहा गया है कि इसको लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। वहीं संकल्प पत्र में किसानों को पेंशन देने का वादा किया गया है। 60 साल से ऊपर की उम्र वाले छोटे और सीमांत किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन देने दी जाएगी। हालांकि, पेंशन स्कीम का फायदा सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा।

इसके साथ ही छोटे-बड़े किसानों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद देने का वादा भी किया गया है। संकल्प पत्र में कहा गया है कि अगर मोदी सरकार दोबारा आती है तो किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद सीधे खातों में पहुंचाई जाएगी।

इस संकल्प पत्र में छोटे दुकानदारों को भी शामिल किया गया है। संकल्प पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अब छोटे दुकानदारों को भी पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।

इसके साथ ही इस संकल्प पत्र में धारा 370 को ख़त्म किए जाने का वादा भी किया गया संकल्प पत्र में कहा गया है कि धारा 35ए जम्मू कश्मीर के गैर-स्थायी निवासियों और महिलाओं के खिलाफ है। यह धारा विकास में बाधा है और इसे खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध है।

बीजेपी के इस संकल्प पत्र पर समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह यादव ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर सिलसिलेवार तरीके से हमला करते हुए इसे जुमले का नाम दिया।

उन्होंने लिखा, “5 साल तक भगवान राम को दूर से ही राम-राम करते रहे। एक बार अयोध्या जाने की हिम्मत भी मोदीजी नहीं दिखा पाए। जिन-जिन ने चर्चा की उन्हें पार्टी में हाशिये पर डाल दिया और अब जब हार तय हो गई तो फिर हे राम! त्राहि माम! करने लगे। #जुमला_तेरा_जुमला”।

सपा नेता ने किसानों को आर्थिक मदद दिए जाने के वादे पर तंज़ कसते हुए कहा, “पहले किसानों की बोरी से बीज-खाद चुरा ली, सिंचाई महंगी कर दी, बैंकों से कर्ज दिलाना बंद करा दिया और फिर 10 लाख का सूट पहनने वाले ने किसानों से वादा किया है 17 रुपये रोज हम तुम्हें मदद दे देंगे। #जुमला_तेरा_जुमला”।

छोटे दुकानदारों को पेंशन देने के वादे पर सपा नेता ने कहा, “नोटबन्दी से छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ डाली। दुकानें बंद करा उन्हें सड़क पर ला दिया। रोजमर्रा के काम-काज, व्यापार खत्म हो गए और अब जब हिसाब की बारी आई तो लूटने वाले ने लुटने वाले पर फिर जुमला फेंका है कि अब हम तुम्हे पेंशन देंगे! वाह मोदी जी वाह! #जुमला_तेरा_जुमला”।

इसके साथ ही संकल्प पत्र में धारा 370 ख़त्म करने के वादे पर सुनील सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा, “पहले कश्मीर में सत्ता का स्वाद चखा, मन भर गया तो किनारे हो गए। जब तक कुर्सी थी तब तक धारा 370 की याद न आई और अब जब मोदीजी की कुर्सी से विदाई का वक्त है तो फिर 370 का जुमला फेंकने लगे। अब तो जनता भी मोदीजी से कहने लगी है ! चल झूठे”!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here