BJP नेता मधु श्रीवास्तव के बाद अब मणिपुर के उग्रवादी संगठन कुकी नेशनल आर्मी ने लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए धमकाना शुरु कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुकी नेशनल आर्मी ने मणिपुर के ग्राम प्रधानों को धमकी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव में BJP को 90 फीसदी वोट मिलना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे लोगों को बुलवाकर उन्‍हें सजा देंगे।

दरअसल, डी मुनतफई और मोरेह गांव में कुकी नेशनल आर्मी के कमांडर थांगबोई हाओकिप ने एक सभा आयोजित की थी, जिसमें ग्राम प्रधान भी मौजूद थे। इस सभा में मणिपुर आउटर सीट पर BJP उम्‍मीदवार एचएस बेंजामिन मेट का जिक्र करते हुए कमांडर ने कहा कि उन्हें चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान चाहिए, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह हिंसा का सहारा लेंगे।

कमांडर ने चेतावनी देते हुए कहा कि गांव के लोगों को आदेश का पालन करना होगा। जो भी आदेश का पालन नहीं करेगा, उसे बख्‍शा नहीं जाएगा। इससे पहले गुजरात के वडोदरा से बीजेपी विधायक मधु श्रीवास्तव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए धमकी दी थी कि अगर लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया तो उन्हें दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

फरवरी में इस संगठन ने बीजेपी से अनुरोध किया था कि पार्टी मणिपुर संसदीय सीट के लिए उनके पसंदीदा उम्‍मीदवार को टिकट दे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर केएनके समेत कई संगठनों ने एचएस बेंजामिन मेट के लिए टिकट मांगा था। जोकि बीजेपी की मणिपुर ईकाई के उपाध्‍यक्ष हैं।

बता दें कि कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन और कुकी नेशनल आर्मी का गठन 1988 में हुआ था। थांगखोलुन हाओकिप की कमान में कैडर के पहले बैच को म्यांमार में काचिन इंडिपेंडेंट आर्मी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। 600 कैडरों की ताकत वाले इस संगठन के पास एके-सीरीज़, जी-सीरीज़, एम-सीरीज़ और 60 एमएम मोर्टार जैसे कई खतरनाक हथियार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here