भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपना ‘संकल्‍प पत्र’ जारी किया।

इस संकल्प पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नज़र आई। पार्टी के संस्‍थापक नेताओं- दीनदयाल उपाध्‍याय, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी की तस्‍वीरें नदारद रहीं।

बीजेपी के संपल्प पत्र पर BJP के संस्थापकों की तस्वीर ग़ायब होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग BJP के इस संकल्प पत्र की तस्वीरें शेयर करते हुए इसकी तुलना 2014 के संकल्प पत्र से कर रहे हैं।

23 साल से BJP ‘राम मंदिर’ बनाने का वादा कर रही है लेकिन सिर्फ अपना 5 स्टार ‘दफ्तर’ बना रही है

बता दें कि बीजेपी के 2014 के संकल्‍प पत्र में बीजेपी के 11 नेताओं की तस्वीरें थीं। जिसमें शीर्ष पर पार्टी के संस्थापकों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर थी। अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर के नीचे पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी, मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के दिग्गज नेता मुर्ली मनोहर जोशी की तस्वीर थी।

इसके साथ ही बीजेपी के 2014 के संकल्प पत्र में नरेंद्र मोदी सहित अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, सुषमा स्वराज, रमन सिंह और दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पार्रिकर की तस्वीर भी थी।

2014 के संकल्प पत्र में ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को भी जगह दी गई थी, जो 2019 के संकल्प पत्र से नदारद है।

बीजेपी के 2019 के संकल्प पत्र में सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। संदीप दुबे नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, “इंडायरेक्टली आप कहना चाह रहे हैं कि 2014 के पहले बीजेपी एक पूरी टीम थी….जिसमें सभी नेताओं का योगदान था…और अब बीजेपी ही मोदी जी है…मोदी जी ही बीजेपी है…BJP=मोदी जी…क्या मैं सही कह रहा हूं…?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here