लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में बीजेपी ने एक बार फिर से मोदी सरकार का नारा दिया है। मगर राजनीति में 50 साल बिता चुके शरद पवार इस नारे से सहमत नहीं है। उनका साफ़ कहना है कि पीएम मोदी को दूसरा कार्यकाल नहीं मिलने वाला है। साथ ही साथ वो ये भी कहने से पीछे नहीं हट रहें है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है।

दरअसल पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि मैंने 10 से ज्यादा लोकसभा चुनाव लड़ा है। अब ठीक समय है कि मैं चुनाव न लडूं, मुझे लगा कि मेरे परिवार के दो सदस्य इस बार चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए मुझे चुनाव न लड़ने का फैसला लेने का यह सही समय लगा।

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई की माने तो भाजपा संसदीय चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आ सकती है और (सरकार बनाने के लिए) उसे सहयोगी दलों की जरूरत होगी। इस हालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा अवसर मिलने की संभावना नहीं है।

बता दें कि महाराष्ट्र के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार शरद पवार (Sharad Pawar) फिलहाल महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार पिछली यूपीए सरकार में कृषि मंत्रालय के साथ-साथ उपभोक्ता, खाद्य एवं पीडीएस मंत्री भी रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here