वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त को कथित तौर पर कश्मीरियों का समर्थन करने पर धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। इस मामले में स्वयत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की है।

बरखा दत्त को ये धमकियां बीते कुछ दिनों से आ रही हैं। धमकी देने वाले लोगों के नाम और नंबर उन्होंने ट्विटर पर शेयर किए हैं और पुलिस से मांग की है कि इन लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए। दरअसल, पुलवामा हमले के बाद कई जगहों से कश्मीरियों पर हमले की ख़बरें सामने आई थीं।

जिसपर बरखा दत्त ने ट्वीट के ज़रिए कहा था कि जो लोग वहां के लोगों पर हमले कर रहे हैं या उन्हें धमका रहे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं। इस ट्वीट के बाद कुछ असमाजिक तत्वों ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के साथ बरखा दत्त की एक तस्वीर पोस्ट कर दी और उन्हें पाकिस्तानी हिमायती करार दे दिया।

एक महिला के पत्रकार होने का दर्द ! इन मूर्ख राष्ट्रवादियों ने साबित कर दिया क्या-क्या सहती है एक महिला

जिसके बाद कुछ अति राष्ट्रवादी सोशल मीडिया यूज़र्स ने बरखा दत्त को धमकियां देनी शुरू कर दीं, साथ ही उन्हें अश्लील तस्वीरें भी भेजीं। हालांकि इन हमलों का बरखा दत्त ने बहादुरी के साथ सामना किया और धमकियों वाले मैसेज, फोन कॉल की डिटेल, अश्लील तस्वीरों का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर करना शुरु कर दिया।

उन्होंने ट्विटर के ही ज़रिए ख़ुद पर हो रहे इन हमलों की शिकायत पुलिस, गृह मंत्रालय, राज्यों के मुख्यमंत्री से भी की। लेकिन फिलहाल इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here