इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि युद्ध और युद्ध का उन्माद दोनों महिला विरोधी होता है। पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले के बाद सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक जो युद्ध का उन्माद फैला हुआ है उसकी भाषा घोर महिला विरोधी है।

हालांकि महिला विरोधी तो भारतीय समाज का एक बड़ा वर्ग है। लेकिन फिलहाल ये काम राष्ट्रवाद के नाम पर किया जा रहा है। सबसे ज्यादा निशाने पर हैं वरिष्ठ महिला पत्रकार बरखा दत्त।

वही बरखा दत्त जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान जोखिम परिस्थितियों में रिपोर्टिंग की। वही बरखा दत्त जो आज पत्रकारिता की दुनिया का बड़ा हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारतीय पत्रकारिता में नाम कमाया है बल्कि विश्व पत्रकारिता में भी झंडे गाड़े। बरखा को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं।

उसी बरखा दत्त को आज मूर्ख राष्ट्रवादी सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं, अपने लिंग की तस्वीर भेज रहे हैं, जान से मारने और बलात्कार की धमकी दे रहे हैं। एक मर्द, एक महिला के बार में जितना गंदा और हिंसक सोच सकता है वो सब बरखा दत्त झेल रही हैं। ये सबकुछ सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ऑर्गेनाइज्ड तरीके से किया जा रहा हैं।

बरखा दत्त को क्यों मिली रही हैं धमकियां ?

पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के माध्यम से बरखा दत्त की एक इमेज बनाई गई है। बरखा दत्त के खिलाफ कथित राष्ट्रवादियों और धर्म के रक्षकों ने एक परसेप्शन क्रिएट किया गया है, इस परसेप्शन के मुताबिक बरखा दत्त राष्ट्रविरोधी हैं, पाकिस्तान समर्थक हैं, हिंदू धर्म की विरोधी हैं, मुस्लिम धर्म की समर्थक हैं…

इन बातों से साफ पता चल जाता है कि बरखा दत्त के खिलाफ परसेप्शन क्रिएट करने वाले कौन लोग हैं। फिलहाल बरखा दत्त को गालियां, धमकियां, अश्लील तस्वीरें इसिलए भेजी जा रही हैं क्योंकि उन्होंने आम कश्मीरियों के साथ हो रहे हिंसा का विरोध किया था।

कश्मीरी के पुलवामा में हुए चरमपंथी हमले के बाद देशभर में आम कश्मीरियों के खिलाफ हिंसा की खबरे सामने आयी। बरखा दत्त ने इसका विरोध करते हुए ट्वीटर पर लिखा ‘जो लोग कश्मीरी नागरिकों पर हमले कर रहे हैं या उन्हें धमका रहे हैं, वो देशभक्त नहीं हैं।…’ 

इतना लिखने के बाद कथित राष्ट्रवादियों के दिमाग में भरा गोबर बरखा दत्त् के सोशल मीडिया हैंडल पर बहने लगा। बरखा दत्त के इस ट्वीट से सोशल मीडिया के राष्ट्रवादी इतने आहत हुए कि उन्होंने बरखा दत्त का नबंर वायरल कर दिया। अब फेसबुक, ट्वीटर, व्हॉट्सएप, कॉल, मैसेजे के माध्यम से इस ‘ऑर्गेनाइज्ड हेट क्राइम’ को अंजाम दिया जा रहा है।

अब बरखा दत्त इस सुनियोजित हमले का बहादुरी से मुकाबला कर रही हैं। वो धमकियों वाले मैसेज, फोन कॉल की डिटेल, अश्लील तस्वीरों का स्क्रीनशॉट ट्वीटर पर शेयर कर रही हैं और पुलिस, गृह मंत्रालय, राज्यों के मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर रही हैं।

जब बरखा ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए व्हॉट्सएप पर मिल रही धमकियों शिकायत की तो व्हॉट्सएप का एक सीनियर अधिकारी मदद के लिए समाने आए। व्हॉट्सएप के हेड ऑफ कम्यूनिकेशन कार्ल वूग ने शिकायत वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, “Hi- ये सुनकर दुख हुआ. क्या आप मुझे फॉलो बैक कर सकती हैं? मैं आपकी मदद करना चाहता हूं।”

दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने भी बरखा दत्त की शिकायत पर संज्ञान लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here