पंजाब नेशनल बैंक को हजारों करोड़ का चूना लगा चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी बेख़ौफ़ लंदन की सड़कों पर घूम रहा है।

ब्रिटिश अख़बार ‘द टेलीग्राफ’ का पत्रकार जब सड़कों पर टहल रहे नीरव मोदी से सवाल करता है, मगर नीरव मोदी किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देता है। उनसे 6 सवाल पूछे जाते हैं।

जैसे वह कब तक यूके में रहेगा, वह कितने पैसों का मालिक है, मगर वह कोई जवाब नहीं देता है मोदी का जवाब रहता है नो कमेंट। इतना ही नहीं अंग्रेजी अख़बार के अनुसार नीरव मोदी अब लंदन के ही एक इलाके में हीरा का कारोबार चला रहा है।

साथ ही अखबार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो मिनट के वीडियो क्लिप में लिखा- भारत का वांटेड नीरव मोदी 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक पत्रकार के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर देता है।

दो मिनट की वीडियो में नीरव मोदी ब्लैक जैकेट और बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नज़र आ रहा है। चका चौंध और रौनक से भरा चेहरा पत्रकार को देखकर असहज नहीं होता बल्कि पत्रकार का हर सवाल सुनता है।

‘मोदी जी रॉबर्ट वाड्रा की जांच पूरी हो गई हो तो जय शाह, नीरव मोदी और ललित मोदी को भी जांच के लिए बुला लीजिए’

सड़क पर चलते-चलते रिपोर्टर नीरव मोदी से सवाल करता है, मगर डायमंड कारोबारी हर सवाल को टालता जाता है और कहता है ‘नो कमेंट्स’।

वीडियो में दिख रहा है कि वह एक टैक्सी को इशारा करता है, लेकिन ड्राइवर उसे बैठाने से मना कर देता है। रिपोर्टर कुछ समय के लिए उसका पीछा करता है जब तक कि वह अंत में एक कैब नहीं ले लेता और बाजार से निकल नहीं जाता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here