नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर घूम रहा है। अच्छे दिन किसके आए ये बताना शायद अब मुश्किल नहीं है, पीएनबी को हजारों करोड़ का चुना लगा चुके नीरव मोदी को अंग्रेजी अख़बार द टेलीग्राफ के रिपोर्टर ने सड़कों पर टहलते हुए देखा तो हर वो सवाल किया जो पत्रकार को करना चाहिए मगर मोदी ‘नो कमेंट’ कहते हुए आगे बढ़ गए

इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत में हंगामा हो गया है। पूरा विपक्ष मोदी सर्कार पर हमलावर हो गया है।

द टेलीग्राफ के 2 मिनट के वीडियो से मोदी सरकार एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। जहां कांग्रेस ने तंज कसा है कि हजारों करोड़ का घोटाला करने वाला लंदन में टहल रहा है क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है।

मोदी हैं तो मुमकिन है! 13000 करोड़ का घोटाला करने वाला ‘नीरव मोदी’ लंदन में बेख़ौफ़ घूम रहा है

वहीं पत्रकार दिलीप सी मंडल ने नीरव मोदी की जैकेट का दाम तक बता दिया है।

दिलीप सी मंडल ने सोशल मीडिया पर लिखा- सरकारी बैंकों का 11,000 करोड़ रुपया लूटकर छोटा मोदी आठ लाख रुपए की जैकेट पहनकर लंदन में मौज कर रहा है। दावोस में साहेब से मिल चुका है। फ़ोटो भारत सरकार ने जारी की है।

अगर मेरे आरोप ग़लत हैं तो मेरे ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया जा सकता है। मानहानि क़ानून के तहत अगर आप सत्य बोल रहे हैं और आप उसे साबित कर सकते हैं, तो आप पर कोई अपराध नहीं बनता है हिम्मत तो करो मुकदमा।

अब तो बहुजनों की अपनी बार एसोसिएशन भी बन रही है। ऑल कोर्ट्स बार एसोसिएशन,लड़ लेंगे केस।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here