“हमें दुनिया की बराबरी करनी है। हमने बहुत सारा समय भारत-पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान में खराब कर लिया। अरे वो अपनी मौत मरेगा, तो उसको छोड़ दो, हम आगे निकल चलें।”

ये बातें रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मैं भी चौकीदार’ कैम्पेन के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहीं। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश के 500 जगहों पर ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी इसी कैम्पेन को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। ये हैरतअंगेज बात पीएम के मुँह से निकला है!

जिस पाकिस्तान का डर और हौवा दिखाकर बीजेपी वोट मांगती है, जिस विपक्ष को बीजेपी नेता पाकिस्तानी बोलते नहीं थकते और उन्हें बात-बात पर पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विपक्ष की आलोचना को पाकिस्तान की भाषा कह चुके हों।

उसी पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पूरे देश के भाजपा कार्यकर्ताओं को बता दिया कि, “अब हमें पाकिस्तान-पाकिस्तान नहीं करना है।” इससे छुटकारा पाना होगा। सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर एक यूजर रीना जोशी ने पीएम के इस बयान पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, “मोदी जी आपने अपने हाथ से अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। भारत पाकिस्तान नहीं करेंगे तो चुनाव कैसे जीतेंगे आप?”

संबित पात्रा ने मोदी की ‘उज्जवला योजना’ की खोली पोल, लोग बोले- चौकीदार ने सिलेंडर भी चोरी कर लिया

दरअसल, इस आम चुनाव में पहली बार मतदान करने जा रही अरुणाचल की एक छात्रा ने पूछा कि आखिर हम आपको वोट क्यों दें? आपको बताना चाहिए कि अगले 5 साल में आपकी सरकार क्या करेगी? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि अब तक हमने देश की व्यवस्था में गड्ढों को भरने का काम किया है और अब आगे आकांक्षाओं को पूरा करेंगे।

मैं भी चौकीदार कैम्पेन में पीएम से अरुणाचल की एक छात्रा ने ‘आपको क्यों चुनें’ का सवाल किया? जिसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और गाँधी परिवार पर कुछ ऐसा बयान दिया जो एक प्रधानमंत्री से अपेक्षा नहीं की जा सकती! वैसे हमेशा प्रधानमंत्री मोदी की भाषा को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने इस संवैधानिक पद को तार-तार कर दिया है। वो जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वैसी भाषा कोई छोटा नेता बोल सकता है।

मोदी ने ‘पाकिस्तान डे’ की दी बधाई! पत्रकार बोले- लगता है ‘पुलवामा’ के घाव 5 हफ़्ते में ही भर गए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, “देश के पहले प्रधानमंत्री ने गरीबी को दूर करने का वादा किया और गरीबी बढ़ाते गए। फिर उनकी बेटी आई और गरीबी मिटाने का नारा देकर गरीबी बढाई। फिर बेटी के बेटे ने ऐसा किया और फिर उस बेटे की पत्नी ने रिमोट सरकार चलाकर गरीबी बढाई। अब शहजादे आए हैं और गरीबी मिटाने की बात कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here