मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में अखलाक हत्याकांड के मुख्य आरोपी विशाल सिंह की मौजूदगी को लेकर बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है। बीएसपी प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर ज़ोरदार हमला बोला है।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “भारतवासी देख रहे किस प्रकार मुस्लिमों व दलितों की लिंचिंग करने वाले भाजपा का प्रचार कर रहे। भारत की जनता इन नक़ली राष्ट्रवादियों से सचेत व सावधान रहे। #BJP_भगाओ_देश_बचाओ”।

दरअसल, रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के बिसाहड़ा में रैली की। इस रैली में सबसे आगे की पंक्तियों में अखलाक हत्याकांड का मुख्य आरोपी विशाल सिंह बैठा हुआ था। वह सीएम योगी की रैली में योगी-योगी और भारत माता की जय के नारे लगा रहा था। इस रैली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम योगी की रैली में विशाल सिंह किस जोश के साथ अपने चार साथियों के साथ योगी-योगी के नारे के साथ-साथ वंदे मातरम के नारे लगा रहा है। विशाल सिंह बीजेपी के स्थानीय नेता संजय राणा का बेटा है, जो इस वक्त ज़मानत पर है।

विशाल पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या की कोशिश) का मुकदमा दर्ज है। मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है और आरोपियों पर आरोप तय किया जाना अभी बाकी है। मामले में अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।

क्या है अखलाक़ हत्याकांड मामला

घटना 2015 के बकरीद के बाद की है। जब गौमांस रखने की अफवाह के आधार पर विशाल सिंह और उसके साथ मौजूद भीड़ ने अखलाख के घर पर हमला कर दिया था। इस हमले में भीड़ ने 55 साल के अखलाक़ को घर से निकालकर उनकी हत्या कर दी थी।  इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया था जिसके चलते अखलाक के परिवार को गांव से पलायन करना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here