कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। वहां उन्हें महिला सरपंच ने 75000 रूपए के नोटों की गड्डी हाथ में दी जिसके बाद हंगामा मच गया। 

नेशनल हेराल्ड की खबर के अनुसार, ये पैसे अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने गांव के तीन ग्राम प्रधान को दिए। उन्होंने ये पैसे बीजेपी के लिए वोट मांगने के बदले दिए। इसके बाद ही अमेठी के सलोन में मीटिंग कर रही प्रियंका ने स्मृति पर जमकर निशाना बोला और स्मृति पर ‘नोट के बदले वोट’ मांगने का आरोप लगाया।

उन्होंने मौजूदा गांववासियों से कहा, ‘क्या आप अपना वोट बीजेपी को देंगे जो आपका सम्मान करना ना जानते हों?’ उन्होंने आगे कहा, ‘मै जब 12 साल की थी तब से अपने पिता राजीव और माँ सोनिया और भाई राहुल के साथ यहां आ रही हूं। उन्होंने लोकसभा में अमेठी का प्रतिनिधित्व किया।

आपको पता ही है जब आपने मेरे पिता को लोकसभा के लिए चुना उन्होंने अमेठी की सूखी पड़ी ज़मीन को हरी उपजाऊ ज़मीन में बदल दिया।’

प्रियंका यही नहीं रुकी वो स्मृति ईरानी पर भी जमकर बरसी उन्होंने कहा, ‘आपको अपने चुने एमपी से डर नहीं लगना चाहिए अपने एमपी की आलोचना करिए, उनसे सवाल करिए कि क्यों आपकी समस्या का समाधान अब तक नहीं निकला

हाल ही मे आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को ख़रीदने के लिए 10-10 करोड़ का ऑफ़र दिया है। 

ये जानकारी खुद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के ज़रिए दी अब स्मृति ईरानी पर उन्ही की लोकसभा सीट अमेठी के लोगों ने उनपर वोट खरीदने का आरोप लगाया है। देखना दिलचस्प होगा अमेठी कांग्रेस या बीजेपी में से किसके हाथ जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here