पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है।

वायुसेना ने मंगलवार तडके पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी करके तबाह किया। एक तरफ भारतीय वायुसेना की चारों तरफ वाह-वाही हो रही है, तो दूसरी तरफ सत्तापक्ष की ओर से सेना के पराक्रम को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

बीजेपी नेता इस वायुसेना की कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी को सलाम करने की बात कर रहे हैं। यानि, वायुसेना के पराक्रम को राजनीति में झोकने की कवायद तेज हो गई है।

भाजपा IT सेल के अध्यक्ष का शर्मनाक ट्वीट, आंतकी मार गिराने पर ‘सेना’ नहीं PM मोदी को क्रेडिट दिया

इसपर समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने लोगों से अपील की है कि, “कृपया करके सेना के पराक्रम पर किसी राजनेता या व्यक्ति को हीरो ना बनाएं। ये काम सिर्फ सेना के नाम जाता है।”

इस समय पूरा देश पुलवाम हमले में शहीद हुए 40 जवानों को लेकर भावुक और गुस्से में हैं। जनता पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रही है।

आज वायुसेना की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई को लेकर जो मीडिया के द्वारा पीएम मोदी के पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। ये सीधे तौर से लोकसभा चुनाव पर असर डालेगा। इस कार्रवाई को बीजेपी भी चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश करेगी।

5 साल तक ‘दलितों’ को आत्महत्या के लिए मजबूर करो जब चुनाव आए तो उनके ‘पैर’ धुलने की नौटंकी करो, वाह मोदीजी वाह : संजय सिंह

बता दें कि, वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से इस ऑपरेशन की पुष्टि की है और पाकिस्तान की तरफ से सेना के प्रवक्ता ने भी भारत के इस हमले की पुष्टि की है। भारत की तरफ से POK के बालाकोट और चकोटी में ज़बरदस्त बमबारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here