पिछले दिनों राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की PLFS की रिपोर्ट आयी थी। इसके मुताबिक देश में साल 2017-18 में बेरोजगारी दर पिछले 45 साल में सबसे ज्यादा थी।

देश में फैले इस भयानक बेरोजगारी का कुप्रभाव आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा पर भी पड़ा है। इन्हें बागी कहना भी ठीक नहीं है क्योंकि ये उंगली कटा के शहीद कहलाने की चाह रखने वाले हैं।

ख़ैर, कपिल मिश्रा इतने बेरोजगार हैं… इतने बेरोजगार हैं कि पूरा दिन-रात सोशल मीडिया पर ही गुजार देते हैं। खाली दिमाग शैतान का घर होता है इस बात की पुष्टि कपिल मिश्रा की वॉल पर जाकर होती है।

आम आदमी पार्टी से ब्रेकअप के बाद कपिल मिश्रा बीजेपी को डेट कर रहे हैं। अब बीजेपी से नजदीकी असर ये हुआ है कि कपिल मिश्रा ओवर देशभक्त हो गए हैं। ऐसा लग रहा है बीजेपी ने कपिल मिश्रा को देशभक्ति का कोई इंजेक्शन दिया हो और मिश्रा इंजेक्शन के साइड इफेक्ट से जूझ रहे हो।

साइड इफेक्ट ही तो है जो कपिल मिश्रा देशभक्ति के नाम पर मॉब लिंचिग का आह्वान कर रहे हैं। 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें वो घटिया राइमिंग वाली कविता पढ़ रहे हैं।

साहित्य की नजर से कपिल मिश्रा की कविता भले ही हद दर्जे का घटिया हो लेकिन इस कविता में तमाम पत्रकारों, छात्रों, वकीलों, समाजसेवियों के घरों में घुसकर उनपर हमला करने के लिए उकसाया जा रहा है। ये कविता मॉब लिंचिंग का खुला अह्वान है।

नीचे आप कविता के बोल पढ़ सकते हैं-

मोदी जी तुम उनको देखो जो दुश्मन हैं सीमा पार, बाकी जनता निपटा देगी घर में छिपे हुए गद्दार।
कोई अमर शहीदों की जाति गिनवाने लगता है, कोई लेख लिखकर जाधव को फंसवाने लगता है।
कभी पत्थरबाजों को मासूम बताया जाता है, और कभी भारत की सेना पर इल्जाम लगाया जाता है।

कोई बरखा पुलवामा से ध्यान हटाने लगती है, कोई कविता स्वरा देश को बदनाम कराने लगती है।
कभी पीएम के बारे में झूठ फैलाया जाता है, और कभी कश्मीरियों को अंडर अटैक बताया जाता है।

कोई नसिरुद्दीन देश को दहशत में बतलाता है, लेकिन अगले दिन कराची पूंछ हिलाता जाता है।
कोई कमल हासन करता है जनमत संग्रह वाली बात, कोई शहला रोज़ फैलाती देश विरोधी झूठी बात।

वो फेसबुक पर भी पाकिस्तान जिंदाबाद लिख जाते हैं, और आतंकी हमलों पर वो लड्डू तक बंटवाते हैं।
जिन्हें एएमयू में तिरंगा देख आग लग जाती है, और जिनके नारों बातों में भारत से आजादी है।

ये जो भूषण रातों को भी कोर्ट खुलवाने जाते हैं, यो जो सिद्धू युद्ध भूमि में शांति पाठ समझाते हैं।
अबकी बारी उनके घर में घुसकर करना होगा वार, खींच निकालो बीच सड़क पर घर में छिपे हुए गद्दार।

कविता शुरू ही घर में छिपे गद्दारों को निपटाने से शुरू होती है। और ये गद्दार हैं कौन? कपिल मिश्रा के लिए देश की गद्दार हैं वरिष्ठ महिला पत्रकार बरखा दत्त, करण थापर, सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन, बेबाक कलाकर स्वरा भास्कर, नसिरुद्दीन शाह, कमल हसन, शहला राशीद।

कपिल मिश्रा के गद्दारों की लिस्ट में जेएनयू और एएमयू भी है। मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाले वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

कपिल मिश्रा अपने ट्वीटर के 685K फॉलोवर्स, फेसबुक के 125K फॉलोवर्स से आह्वन करे रहे हैं कि इन सभी घरों में घुसकर हमला करो और सड़क पर खींचकर लाओ।

और सिर्फ इसलिए क्योंकि ये लोग मानवता को देशभक्ति से उपर रखते हैं। कश्मीर और कश्मीरियों के लिए नर्म रूख रखते हैं। अमन और शांति की बात करते हैं।

ये रहा वीडियो आप इसमें मॉब लिंचिग का आह्वान सुन सकते हैं-

https://youtu.be/sDxHJ5RqauE

इस घटिया कविता के लिए कपिल मिश्रा और उनके सो कॉल्ड देशभक्त समर्थक वाह-वाह कर रहे हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार कपिल मिश्रा धमकी देकर आराम से निकल नहीं सकते क्योंकि बरखा दत्त, प्रशांत भूषण, कविता कृष्णन, शहला रशीद..आदि कपिल मिश्रा के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मोदीजी, सफ़ाईकर्मियों के ‘पैर’ धोने के बजाए उनके रुके ‘वेतन’ दिलवा दीजिए, इससे आपको Vote ही नहीं, दुआएं भी मिलेगी : राजदीप सरदेसाई

शेहला ने कपिल मिश्रा के वीडियो को रिट्वीट करते हुए दिल्ली के आईपीएस मधुरवर्मा को टैग किया है। और लिखा है ‘ये इंसान जिसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है दिल्ली का एमएलए है। ये लोगों को हमें हमारे घरों से बाहर खींचने और लिंचिंग की बात कर रहा है।’

हालांकि बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह कपिल मिश्रा की इस धमकी वाली कविता का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कपिल मिश्रा की कविता को रिट्वीट करते हुए लिखा है,

‘लोकतंत्र में नागरिकों की निर्बाध स्वतंत्रता तब तक अक्षुन्न रह सकती है जब तक प्रत्येक नागरिक राष्ट्र के दुश्मनों के गतिविधियों के प्रति सचेत रहता है। चलता है ,मेरे आस पास तो अभी ठीक है, की सोच लोकतंत्र के लिए बहुत ख़तरनाक है।कृपया सचेत रहिए और देश में छुपे दुश्मनों से देश को बचाइए।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here