कुछ अख़बारों के पहले पन्ने की तस्वीर लगा रहा हूँ। यह देखने के लिए कि सीबीआई के DIG ने प्रधानमंत्री के राज्य मंत्री पर रिश्वत लेने और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पर किसी को बचाने के लिए केस में दखल देने की जो हिम्मत दिखाई है, क्या उसे अख़बारों ने हिम्मत से छापा है?

इन्हीं अख़बारों में किसी के IAS, IPS बनने पर जश्न मनाते हैं मगर जब एक IPS सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय पर सवाल उठा देता है तो हिन्दी के अख़बार उसे सीबीआई बनाम सीबीआई का शीर्षक लगाकर छापते है।

पत्रिका ने भी इस ख़बर को प्रमुखता से छापा है । दैनिक भास्कर और दिव्य भास्कर ने डोभाल वाली ख़बर को प्रमुखता से छापा है। गुजराती अख़बार संदेश ने भी छापा है। गुजरात समाचार ने भी बैनर हेडलाइन लगाया है।

CBI डीआईजी का बड़ा खुलासा: बिचौलियों के साथ मिले हुए हैं अजीत डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा

अमर उजाला में पेज नंबर 9 पर ख़बर छपी है। अमर उजाला ने पहले पन्ने पर जगह नहीं दी है। झारखंड दैनिक जागरण के पहले पन्ने पर रघुवर दास के बयान को बैनर हेडलाइन बनाया है।

पहले पन्ने पर सीबीआई की ख़बर है मगर कीचड़ बता दिया है। डोभाल या राज्य मंत्री पर रिश्वत के आरोप को लेकर हेडलाइन नहीं है। झारखंड से ही एक अख़बार प्रभात ख़बर में मुख्यमंत्री के एक बोगस बयान को पहली लीड बनाया गया है।

CBI चीफ ने माना- ‘लालू यादव को गिरफ्तार करने के लिए मोदी सरकार ने मुझ पर दवाब बनाया था’

हिन्दुस्तान ने भी विकास की ख़बर के बहाने किनारा कर लिया है। पहले पन्ने पर छापने की औपचारिकता पूरी की है। नवोदय टाइम्स ने पहली ख़बर हाइवे की बनाई है मगर उसके नीचे प्रमुखता से जगह दी है।

आप चाहें तो ज़िला संस्करणों के स्क्रीन शाट कमेंट बाक्स में लगा सकते हैं ताकि सब देख सकें कि इस ख़बर के साथ क्या हुआ।

न्यूज़ चैनलों का हाल बुरा है। उन्होंने इसे न दिखाने का ‘वही वाला’ बहाना ढूँढ लिया है। चैनलों ने हद दर्जे की बेशर्मी दिखाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here